टोंक रेड जोन में,आधा दर्जन नए कोरोना रोगी मिले,6 पॉजिटिव आने बाद 77 हुआ

Tonk news । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 170 शहरों में टोंक को भी कोरोना संक्रमण रेड जॉन में शामिल किया है।वही शुक्रवार की सुबह छह कोरोना पॉजिटिव टोंक के रोगी मिलने से यह संख्या 77 पहुंच गई है।
टोंक जिले में अब तक 77 रोगी कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से एक टोडारायसिंह तथा 76 रोगी टोंक के शामिल है।