Tonk news( रोशन शर्मा)।राजस्थान में टोंक में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो के कारण टोंक हॉट स्पॉट बन गया।ऐसे हालातो में टोंक सआदत अस्पताल की मेडिकल टीम पूरी तरह से टोंक को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटी है।
टोंक में कोरोना मरीजो की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर के के शर्मा ने सआदत अस्पताल को ही आइसोलेशन घोषित किया है।

जिसके लिए एक मेडिकल टीम भी बनाई है जो कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध होगी।जिसमें डॉक्टर संदीप राजोतिया, डॉक्टर बी एल मीना,डॉक्टर राजीव यादव , डॉक्टर प्रतीक सलोदिया, विकास वैष्णव मेल नर्स, शिवकांत पाटीदार, रामवीर सिंह, हरीसिंह मीना, देवेंद्र सिंह मीना , इमरान नकवी, रेखराज गंगवाल, लाईक खान को शामिल किया गया है।
जिन्होंने पिछले 20 दिन से सआदत अस्पताल टोंक को ही अपना आशियाना बनाते हुए 24 घण्टे ड्यूटी दे रहे है।इतना ही नही जैसे ही एम्बुलेंस की आवाज सआदत अस्पताल के कैम्पस में गूंजती है वैसे ही मेडिकल स्टाफ ऐसे दौड़ता है जैसे श्री कृष्ण अपने बाल सखा सुदामा की हालत देख करके दौड़े थे।उसी तरह मेडिकल टीम भी टोंकवासियो की जान बचाने के लिए तुरन्त चिकित्सा देने के लिए दौड़ती है,ये नजारा सआदत अस्पताल टोंक में इन दिनों देखा जा सकता है।
मेडिकल टीम ने टोंकवासियो से अपील भी की है कि वह कोरोना के लक्षण दिखे तो घबराए नही बल्कि तुरन्त अस्पताल पहुंच करके अपनी जांच कराए।उन्होंने अपने टोंकवासियो के नाम संदेश में कहा है कि उनकी थोड़ी सी लापरवाही न केवल खुद के लिए बल्कि परिवार,आसपड़ोस व टोंक की जनता के लिए नुकसानदायक हो सकती है।