Tonk /टोंक कोरोना पॉज़िटिव आंकड़ा 47, एक ही दिन में टोंक में 20 पॉज़िटिव मिले

tonk ghantaghar

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना वायरस (coronavirus)का कहर बढ़ता जा रहा है। आज 20 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले है। जिनमे महिलाएं पुरुष सहित दो बालिकाएं भी है। अब टोंक में पॉजिटिव की संख्या 47 हो गई हैं। जयपुर के बाद अब टोंक कोरोना ज़ोन बनता जा रहा है।आज 20 नए कोरोना पॉज़िटिव रोगियों की रिपोर्ट मिली है।

पहले पोजिटिव 27 थे, अब बढ़कर 47 हो गए है। टोंक पीएमओ नवींद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी बमोर गेट क्षेत्र से है, 10 महिलाएं, 8 पुरुष व 1 तीन वर्षीय बालिका व दूसरी भी 9 वर्षीय बालिका है। आज के कुल 20 पॉज़िटिव है।

ज़िला कलक्टर के के शर्मा ने बताया की लगातार पॉज़िटिव की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। जो कि चिंता का विषय है।आज 20 पॉजिटिव नए रोगी मिलने के बाद यह संख्या 47 हो गई है। अभी भी 62 की रिपोर्ट आना शेष है। के के शर्मा ने कहा कि जो एपीक सेंटर है बमोर गेट व कुम्हारों की चौकी उसके आसपास के क्षेत्रों में भी जांच में अब और तेज़ी लाई जाएगी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घरों में ही रहे।

वहीं दूसरी और पुलिस प्रशासन कर्फ्यू का पालन करने के लिए हिदायत दे रही है,बावजूद इसके कर्फ्यू का उल्लंघन जो भी कर रहा है उसे पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इसी के चलते आज कोतवाली थाना क्षेत्र से 30 जनों को गिरफ्तार किया है। ये जानकारी कोतवाली थानाधिकारी बंशीलाल पांडर ने दी।