Tonk / टोंक में कोरोना संक्रमण का बढ़ा कुनबा,18 नए आने से संख्या हुई 45

Tonk news(रोशन शर्मा)।टोंक में कोरोना वायरस  पॉजिटिव की संख्या अब 45 हो गई हैं।आज 18 नए रोगियों की रिपोर्ट मिली है

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में टोंक चिकित्सा विभाग की तरफ से भेजे गए सैम्पलों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।आज 18 पॉजिटिव नए रोगी मिलने के बाद यह संख्या 45 हो गई है।

ज़िल कलक्टर के के शर्मा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है ।अभी तक 64 की रिपोर्ट आना बाकी है।उन्होंने बताया कि पूर्व में 15 घण्टे में रिपोर्ट मिल जाती थी लरकीं अब रिपोर्ट में देरी हो रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को अब पूरी सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि संख्या बढ़ रही है।उन्होंने बताया कि सभी 18 को जयपुर शिफ्ट किया ज रहा है।