Jaipur news (आज़ाद नेब) ।राजधानी के रामगंज एरिया कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा आने के कारण हाई रिस्क जोन बना हुआ है। इसी एरिया में तकरीबन ढाई सौ पुलिस जवानों की या यू कहे तो कोरोना फाइटरों रात और दिन ड्यूटी लगती है। इन कोरोना फाइटरों के स्वास्थ्य की देखभाल इसी विभाग के डॉ जीशान कर रहे हैं।
डॉ जीशान ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी व अन्य जवानों का ड्यूटी जाने से पहले वह ड्यूटी से आने के बाद स्क्रीनिंग पर उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाता है।
यह सब किसी अस्पताल में ना होकर रामगंज पुलिस स्टेशन के बाहर विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है। आईपीएस तेजराज सिंह खरोड़िया, एडिशनल एसपी मोहित चौधरी के निर्देशन में कार्य कर रहे मालपुरा के इस लाल का कार्य विभाग के सभी अधिकारियों ने सराहा है। डॉ जीशान को किसी भी समय विभाग की ओर से सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचते हैं और पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों का स्वास्थ्य की देखरेख करने में तत्परता दिखाते हैं।