Deoli News : उपखण्ड के दूनी, नासिरदा व नगरफोर्ट सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन की कड़ाई से पालना कराने को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने आदेश जारी किया है।
इसमें बताया कि दूनी, नगरफोर्ट व नासिरदा सहित क्षेत्रों में ग्रामीण संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो रही। दूनी में पंचायत के बाहर फल व सब्जी विके्रता सोशल डिस्टेंस की पालना नही हो रही है। इन क्षेत्रों में लोग फल व सब्जियां भीड़ के रुप में खरीद रहे है। उपखण्ड अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को फल व सब्जी विके्रताओं को गली-गली जाकर विक्रय करने के लिए पाबंद करने को कहा।
साथ ही देवली व दूनी तहसीलदार को इन क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा मनमानी राशि वसूलने की शिकायत की औचक निरीक्षण कर जांच करने, दुकान के बाहर मूल्य सूची चस्पा करने व नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों व नागरिकों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोविड-19 के संदिग्धों, उनकों शरण देने वालों तथा जानकारी छिपाने वालों के विरुद्ध पेन्डेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।