Bhilwara / भीलवाड़ा शहर मे कल इन स्थानो पर मिलेगी सब्जी व फ्रूट

bhilwara corona curfew

Bhilwara news ।कोरोना वायरस को लेकर शहर मे जारी महा कर्फ्यू केषदौरान जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री तथा सब्जी व फ्रूट की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है ।

कृषि उपज मंडी सचाव महिपाल सिंह ने बताया की भीलवाड़ा शहर के वार्ड संख्या 19 से लेकर वार्ड संख्या 50 तक मे सब्जी व फ्रूट की आपूर्ति की व्यवस्था रहेगी । उन्होंने बताया की भीलवाड़ा यह वितरण सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर होगी अगर कोई इसकी पालना नही करेग तो वहां वितरण व्यवस्था नही होंगी