देवली : सांसद जौनापुरिया ने चिकित्सकों के पैर छूकर का जताया आभार, राशन सामग्री का वितरण किया

Deoli News : टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शहर के कई मोहल्लों में घूम कर जरूरतमंद परिवारों को सूखी राशन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संकट के दौरान सजगता के साथ रहने की बातें भी बताई।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विपत्ति के इस समय में हम सभी को आपस में मिलकर इस महामारी का सामना करना है। जोनापुरिया ने करीब 300 परिवारों को सूखे राशन के किट वितरित किए। पूर्व महामंत्री घनश्याम गौतम ने बताया कि इससे पहले जोनापुरिया ने राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपनी जान जोखिम में डाल रहे चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मी, स्टाफ, नर्सेज के चरण स्पर्श कर नतमस्तक होकर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान जोनापुरिया के साथ जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा, महामंत्री नरेश बंसल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, पालिका अध्यक्ष रेखा जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, शिवजी राम प्रतिहार, संजय जैन, राकेश ओसवाल संजय सिंघल, मुकेश सिंघल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।