Jaipur / कोरोना वायरस- एसएमएस मेडिकल कालेज केंटीन का नौकर पोजिटिव , केंटीन सीज मचा हडकंप

Jaipur news । कोरोना वायरस(COVID-19) ने पूरे प्रदेश मे पिछले एक सप्ताह मे जबदस्त कोहराम मचा दिया है और राजस्थान की राजधानी जयपुर अब कोरोना का हाॅट स्पाट बन गया है । राजधानी जयपुर से अब तकसकी सबसे चौंकाने वाली खबर यह है की मेडिकल कालेज की कैंटिन का संचालक निकला कोरोना पोजिटिव । प्रशासन ने कैंटिन सीज इस घटना से हडंकप मच गया है ।

सूत्रो के अनुसार  प्रदेश के फबसे बडा सरकारी  सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के कैंटीन संचालकसको कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद कैंटिन को सीज कर दिया गया है । मेडिकल कॉलेज कैंटीन से सभी डॉक्टर और स्टूडेंट्स ले रहे खाने पीने का सामान वहीं बैठकर कुछ करते थे नाश्ता, प्रिंसिपल से लेकर स्टाफ तक भी करता था कैंटीन का चाय नाश्ता । अब सब मे हडकंप मच गया है ।

प्रशासन हाई अलर्ट मोड मे आ गया हैकोरोना वायरस ने पूरे प्रदेश मे पिछले एक सप्ताह मे जबदस्त कोहराम मचा दिया है और राजस्थान की राजधानी जयपुर अब कोरोना का हाॅट स्पाट बन गया है । राजधानी जयपुर से अब तक की सबसे चौंकाने वाली खबर यह है की मेडिकल कालेज की कैंटिन का नौकर निकला कोरोना पोजिटिव । प्रशासन ने कैंटिन सीज इस घटना से हडंकप मच गया है । सूत्रो के अनुसार प्रदेश के फबसे बडा सरकारी SMS मेडिकल कॉलेज के कैंटीन मे बर्तन साफ करने वाला सफाई करने वाले नौकर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद कैंटिन को सीज कर दिया गया है । मेडिकल कॉलेज कैंटीन से सभी डॉक्टर और स्टूडेंट्स ले रहे खाने पीने का सामान,वहीं बैठकर कुछ करते थे नाश्ता,प्रिंसिपल से लेकर स्टाफ तक भी करता था कैंटीन का चाय नाश्ता । अब सब मे हडकंप मच गया है । प्रशासन हाई अलर्ट मोड मे आ गया है केटींन के सभी स्टाफ संचालक सहात अन्य सभी की स्कैनिंग की जा रही है ।