Bhilwara / कोरोना वायरस-ड्यूटी करने से मना करने पर दो कार्मिक एपीओ

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर सभी सरकारी सभी कार्मिक अपनी ड्यूटी मुश्तैदी से कर रहे है ऐसे मे कोरोना के डर से अपनी ड्यूटी करने से मना करने पर दो कार्मिकों को एपीओ कर दिया गया है।

डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने बताया की रायता की एक महिला के आज पोजिटिव आने पर उस महिला के एरिया मे छिडकाव के दिए वहां स्थित पीएचसी केन्द्र के दो कार्मिकों एमपी डब्ल्यू दुर्गा शकंर सोनी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नूर मोहम्मद की ड्यूटी लगाई लेकिन दोनो ने दोनो ने कोरोना होने की बात कहकर ड्यूटी करने से मना कर दिया इस पर तत्काल प्रभाव से दोनो को एपीओ कर दिया ।