सभापति अली अहमद ने होली पर दिया तोहफा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News । नगर परिषद सभापति अली अहमद ने टोंक वासियो को होली का तोहफा दिया और सभापति अली अहमद ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सऊद सईदी के साथ होली के दिन बड़े कुंए पर रोड़ लाईटों को बटन दबाकर शुभारंभ किया तो दूधिया रोशनी से टोंक शहर का मुख्य बाज़ार जगमगा उठा।

नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद ने बताया कि टोंक शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए घण्टाघर से बड़ा कुआ तक सडक़ के बीचों बीच 69 लाईट के पोल लगाए गए है,  प्रत्येक पोल पर 2 लाईटे लगाकर कुल 138 एलईडी लाईटो से रोशनी की गई है  इन पर लगभग 50 लाख रूपये कि लागत आई हे  पूर्व लगी हूई लईटो से विधुत खर्च अधिक आता था और रौशनी कम होती थी।

साथ ही सभापति ने यह भी बताया कि शहर का सौंदर्यकर्ण उनकी प्रथमिकता में है, स्वच्छ भारत रँकिग मे टोंक को उच्च स्थान दिलाया जाएगा। इस मौके पर टोंक नगर परिषद आयुक्त राजू लाल मीणा,उप सभापति बजरंग लाल वर्मा, हंसराज गाता,  सुनील बंसल,  शब्बीर भाई पार्षद, कांग्रेस महासचिव शैलेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद मुन्ना केसरी, मुदस्सर ज़ीशान, राहुल सैनी, जर्रार खान, भागचंद गुर्जर, इस्लाम भाई नागौरी, अक़ील अहमद पार्षद, राम भाई, यूनुस अली खान, रोनित जैन, इम्तियाज़ खान, पार्षद इरशाद बैग, रामअवतार टाक, ज़ाकिर सना, मोहसिन खान, मुबारक अली सहित शहर के कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770