Jodhpur news । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक मार्च को जोधपुर आएंगे। यहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक मार्च को किशनगढ़ होते हुए दोपहर एक बजे वायुमार्ग से जोधपुर आएंगे। यहां वे दोपहर साढ़े तीन बजे सेठ भीकमदास परिहार शिक्षा सेवा सदन (माली समाज छात्रावास) रातानाड़ा में आयोजित स्व. सेठ भीकमदास परिहार व स्व. जगदीश सिंह परिहार के मूर्ति अनावरण समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे मथुरादास माथुर अस्पताल में मल्टी लेवल आईसीयू का शिलान्यास करेंगे। शाम सात बजे मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्र कवि स्व. प्रदीप को समर्पित गीतांजलि ऐ मेरे वतन के लोगों.. कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पाडेय, कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बंसल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
Jodhpur / मुख्यमंत्री गहलोत आज जोधपुर में

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।