Jahazpur (आज़ाद नेब) – नेहरू पार्क में गणतंत्र दिवस पर होने वाला उपखंड स्तरीय समारोह में दो पत्रकारों सहित 36 प्रतिभाएं सम्मानित की जाएंगी। उपखंड स्तरीय राष्ट्रीय पर्व में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन विवेक मीणा द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान होगा।
राष्ट्रगान के बाद उपखंड अधिकारी राजावत परेड का निरीक्षण करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर सुनाएंगे। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक पीटी परेड, व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
समारोह में विभिन्न कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान भी होगा जिनमें पत्रकार अब्दुल अजीज, मुकेश वैष्णव गिरदावर शक्तान सिंह मीणा, नाथू लाल मेघवंशी, ओम प्रकाश शर्मा, पटवारी रामकुवार मीणा, कौशल्या मीणा, जमादार रमेश चंद मीणा, अध्यापक श्याम नारायण पारीक, होमगार्ड रईस मोहम्मद, ग्राम विकास अधिकारी विमला मीणा, व्याख्याता रतन लाल गुर्जर, गोपाल लाल जोशी, अंजनी कुमार शर्मा, अध्यापक कालूराम खटीक, संजीव कुमार शर्मा, गोपाल कृष्ण छीपा, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद नाथ, लेखा अधिकारी राजेश सैनी, नर्स ललिता शर्मा, मेल नर्स राजेश कुमार चाष्टा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाबूलाल हरिजन, 104 एंबुलेंस चालक जितेंद्र सिंह मीणा, वरिष्ठ अध्यापक सुरेन्द्र कुमार नामा, कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश गुजराती, छात्रा अलीशा खान, अनामिका मीणा, शहीदों की वीरांगना जमनी देवी, मोहनी देवी, शिमला देवी, कस्तूरी देवी, मोहनी देवी, सफाई कर्मचारी प्रमोद कुमार नारायण लाल घीसी देवी को सम्मानित किया जाएगा