Tonk News – टोंक विधायक और राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Deputy Chief Minister Sachin Pilot) सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में रहेगे ।यह जानकारी कांग्रेस युवा नेता हंसराज गाता ने बताया की सचिन पायलट सोमवार को दोपहर 12.00 बजे अग्निशम केंद्र नगर परिषद,टोंक में पार्षदगण एंव टोंक शहर वासियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद 1.30 बजे एक निजी होटल सवाईमाधोपुर चौराहा पर टोंक में विधानसभा के पयांचत चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंचों व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात करेंगे।