Piplu News (ओपी शर्मा)- ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, टोंक जिले से गुजर रही बनास नदी में बजरी का अवैध खनन अब बेकाबु हो गया है। खननकर्ता कोट की रोक के बावजूद खनन में जुटे हैं। प्रशासन भले ही लाख कोशिश कर ले, लेकिन खनन नहीं रुक रहा है।
अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर रविवार एसआईटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पहाड़ी, रजवास,गुडा,की तरफ गश्त के दौरान अवैध बजरी परिवहन करते 5 ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा है
पुलिस थाना अधिकारी राजेश ने बताया कि बनास नदी क्षेत्र से अवैध बजरी परिवहन करने की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते एसआईटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पहाड़ी, रजवास, गुडा में गश्त करते हुए 5 ट्रेक्टर ट्राली जब्त की है जिनमें से बजरी भरे 1ट्रेक्टर ट्राली ने एसआईटी टीम को आता देख हडबडाहट मे जयपुर रोड स्थित बैरवा ढाणी की ओर जाने वालें रास्ते पर पलटी मार गया जिससे बडा हादसा होते होतें बचा
इस दौरान पांचों ट्रेक्टर ट्राली चालकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।