Aligarh News(शिवराज मीना)-अलीगढ क्षेत्र के खोहल्या गांव में शुक्रवार शाम को खेत में सिंचाई करते समय इंजन फटने से एक किसान की मौके पर मौत हो गई।
बनेठा थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद मीणा की जानकारी के अनुसार बनेठा थाना क्षेत्र के खोहल्या गांव में शुक्रवार को सिंचाई करते समय ईंजन फटने व पहिया खुलने पर चपेट में आने से किसान के सिर, एक हाथ व दोनों पैरों में गहरी चोटेंं आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक किसान खोहल्या गांव निवासी जगराम (68) पुत्र श्योजीलाल मीणा है। ग्रामवासियों द्वारा सूचना मिलने पर तहसीलदार हनुुमान प्रसाद मीणा व बनेठा थानाधिकारी मय जाप्ते के तुरन्त खोहल्या गांव पहुंचे। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन देर शाम सूर्यास्त होने से मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम नहीं होनेे से मोर्चरी के अभाव में शव को टोंक सआदत अस्पताल भिजवाया गया।
गौरतलब है कि सम्पूर्ण उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के किसी भी अस्पताल में एक भी मुर्दाघर नहीं है। इस स्थिति में अस्पतालों में मोर्चरी के अभाव के चलते वर्षो से अस्पताल में आने वाले शवों का खुले आसमां के नीचे पोस्टमार्टम करना पडता है।
इधर किसान की मौत की खबर के बाद खोहल्या गांव में मातम सा छा गया।