Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)- टोंक ज़िले के अलीगढ़ ग्राम खेड़ली के बहुचर्चित नाबालिग दुष्कर्म(Minor misdeeds) मामले में टोंक पुलिस ने एक माह में ही आरोपित महेन्द्र मीणा के खिलाफ 242 पृष्ठों की चार्जशीट पेश कर नज़ीर पेश की है। पुलिस ने आज आरोपित को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट में एहतियातन भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
1 दिसम्बर 2019 को अलीगढ थाना क्षेत्र के खेडली गांव में आरोपी महेन्द्र मीणा ने स्कूल से लौटते समय रास्ते मे मासूम का अपहरण कर लिया गया था। आरोपित ने नाबालिग के साथ बेरहमी से दुष्कर्म किया।
इसके बाद नाबालिग की हत्या(Minor murder) कर दी। हत्या के बाद आरोपित ने नाबालिग का शव पास ही जंगल मे झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद 3 दिसम्बर को ही पुलिस कप्तान आदर्श सिद्धू के निर्देशानुसार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गांव के ही आरोपी महेन्द्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक जग्गूराम ने मामले की जांच करते हुए पुलिस चालान करने के बाद आरोपी के खिलाफ 242 पेश की चार्जशीट विशेष न्यायालय लैगिंक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2013 तथा बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2015 के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश की। इस दौरान आरोपी महेन्द्र मीणा को पेश किया तो भारी पुलिस बल तैनात रहा।