Jaipur News – नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के समर्थन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) 3 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में जनसभा को संबोधित कर जनजागरण अभियान (Janjagaran Abhiyan) का शुभारम्भ करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया(Dr. Satish Poonia) ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि नागरिका संशोधन कानून को लेकर भाजपा जनजागरण अभियान चला रही है और इस कड़ी में पूरे देशभर में 100 से अधिक सभा करेंगे। चूंकि बॉडर क्षेत्र जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर में बड़ी तादात में पाक विस्तापित निवास करते हैं और वहां पर सभा करेंगे,तो उन शरणार्थियों को सम्भल मिलेगा। इसलिए प्रदेश में जोधपुर से जनजागरण अभियान श्ुारू होगा। भाजपा इस अभियान को पंचायत स्तर पर चलाएगी।