Jaipur News – कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से पार्टी के 134वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को यहां ‘भारत बचाओ-संविधान बचाओ के आह्वान के साथ फ्लैग मार्च किया जाएगा। मार्च शहीद स्मारक एमआई रोड से लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चांदपोल तक सुबह दस बजे निकाला जाएगा।
मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ,प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। मार्च के बाद पीसीसी में पायलट स्थापना दिवस पर पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे।