Jahazpur News (आज़ाद नेब) – कैंसर से पीड़ित टीकड क्षेत्र की आशा सहयोगिनी की अकाल मृत्यु होने की वजह से महिला एवं बाल विकास के स्टाफ व उपखंड कार्यालय के स्टाफ द्वारा 13540 की आर्थिक सहायता राशि मृतक के पुत्र व पुत्री को प्रदान की गई।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत महिला बाल विकास अधिकारी कृष्णा मीणा सुपरवाइजर रजिया बेगम, कृष्णा मंडल, मयूरी मेडम सहित स्टाफ गण मौजूद थे।