Bhilwara /Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी ) – भीलवाड़ा जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ बीती रात खेतों मे सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) करने का मामला सामने आया है। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।
थानाधिकारी भागीरथसिंह के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक ने रिपोर्ट देकर बताया कि बीती रात उसकी पुत्री शौच के बाद घर के अंदर हाथ धो रही थी। इस दौरान गांव के ही लालाराम माली एवं रामप्रसाद माली पुत्र घीसालाल माली छत के रास्ते से मकान मे घुस गए। युवती के सिर पर चोट मारकर छत के रास्ते से ही उसे जबरन उठाकर बाहर ले गए।
दोनों ने लडकी के हाथ बांधकर पहले से ही बाहर मौजूद दो अन्य साथियों के साथ खडी एक मोटर साइकिल पर जबरन बिठा दिया। चारों आरोपियों ने युवती को गुलाबपुरा की तरफ ले जाकर जगंल मे लालाराम एवं रामप्रसाद ने सामुहिक दुष्कर्म किया। पीडिता के पिता ने रिपोर्ट मे बताया कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने लडकी को एक माताजी के मंदिर के पास पटक कर फरार हो गए।
पीडिता जैसे तैसे माताजी के मंदिर पर हो रहे जागरण के समीप पंहुची तथा लोगों से मदद लेकर घर पर फोन कर पिता को बुलाया तथा आपबीती बताई। पीडिता के पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों अन्य साथी बरल निवासी संपत भील एवं विश्राम भील है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।