Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा में बुधवार को विजन कम्युनिकेशंस (Vision communications) की ओर से तीन दिवसीय यार्न(yarn), फैब्रिक (fabric )व एसेसरीज ट्रेड शो 2019 का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल और संगम ग्रुप के मैनेजिंग डारेक्टर एसएन मोदानी ने किया। इस मौके पर शहर के टेक्सटाइल से जुड़े व्यवसायी मौजूद थे।
विजन कम्युनिकेशंस के अभिषेक शर्मा व अंकुर गोयल ने बताया कि ट्रेड शो में टेक्सटाइल से जुड़ी 22 प्रदर्शनियां लगाई गई हैं। पुराना आरटीओ रोड स्थित होटल रणबंका में चल रहे ट्रेड शो में यार्न, फैब्रिक व एसेसरीज की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी का समय सुबह 10 से शाम 7.30 बजे तक रहेगा। प्रदर्शनी में सनातन टेक्सटाइल्स, भिलोसा इंडस्ट्रीज, गार्डन सिल्क मिल्स, सीताराम स्पिनर्स, कोमल इंडस्ट्रीज, वलसन इंडस्ट्री, जेपी मोडाटेक्स व सरमंगल सिंथेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रदर्शनी में भागीदारी की जा रही है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि यार्न के क्षेत्र में यह पहली प्रदर्शनी है जिसमें देशभर में यार्न में क्या विकास हो रहा है और क्या हो सकता है और क्या बनाया जा सकता है। कई चीजें प्रदर्शनी को देखने से पता लग रही हैं। यह प्रयास काफी सफल होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास आगे भी होने चाहिए।संगम ग्रुप के मैनेजिंग
डायरेक्टर एसएन मोदानी ने कहा कि यह अच्छा प्रयास है। काफी लोग बाहर से आए हैं। काफी नए नए यान्र्स हैं , इससे भीलवाड़ा के उद्योगों को इससे फायदा होगा। कुछ नई चीज बनेगी तो फायदा भी होगा।
आयोजक अभिषेक शर्मा ने कहा कि यह उनकी 16वीं प्रदर्शनी है। हम देशभर में ऐसी प्रदर्शनी लगाते हैं। भीलवाड़ा में हमने पहली बार प्रदर्शनी लगाई है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में 22 स्टॉलें लगाई गई है। जिनमें साउथ, सूरत, मुंबई, दिल्ली और भीलवाड़ा के टेक्सटाइल से जुड़े लोगों ने इसमें सहभागिता निभाई है। एक स्टाल के संचालक हनुमान ने कहा कि यह अच्छा प्रयास है। भीलवाड़ा के व्यवसायियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक जगह ऐसी स्टालें बहुत कम देखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि यह छोटा लेकिन अच्छा प्रयास है और उम्मीद है कि यह आगे बड़ा होगा ।