शिक्षकों ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन
Bhilwara / Shahpura News( मूलचन्द पेसवानी ) – राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर )’शाखा शाहपुरा के अध्यक्ष की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि जयपुर जिला में 2019 अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा 12वी के हिन्दी प्रश्न पत्र में आरक्षण एक समस्या पर लेख लिखने के निर्देश देकर, संविधान के अनुच्छेद 17के विरूद्ध कृत्य किया गया है तथा नवोद्ध विद्यार्थियों को भ्रमित कर, समाज व देश में भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। ऐसे संविधान, देश व समाज विरोधी कंटको यथा जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी व पेपर बनाने वालो के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा संगठन इन संविधान विरोधियों के खिलाफ जन आन्दोलन करने को मजबूर होगा।
ज्ञापन देते समय ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण खटीक, शा शि सत्यनारायण, परमेश्वर रैगर, सुरेश घुसर, शिवराम, मनोज मीणा, कैलाश कोली, प्रिया बुंदेल, गोवर्धन खटीक, पुष्पेन्द्र, घनश्याम, रमेश टेपण शामिल रहे।