Bhilwara/ Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी)- शाहपुरा में फुलियागेट के बाहर मुस्लिम समुदाय की ओर से गरीब नवाज व गौसे पाक की शान में मिलाद व कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया गया। रात्रि में महफिले मिलाद का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत कलामे पाक की तिलावत से की गई। उसके बाद नातों-मनकबत व तकरीरें की गई। जिसमें मौलाना मुमताज व अन्य ने तकरीर व नातिया कलाम पेश किए। हाजी शौकत खां कायमखानी, मुमताज खां, शौकत खां, गुलशेर खां, हाजी इकबाल, बरकत खां, सलीम खां ने समारोह में मौजूद मौलाना व कव्वाल पार्टी का माला पहना कर इस्कबाल किया।
कपासन के कव्वाल रईस फरीद साबरी एंड पार्टी ने पैगंबर हजरत मोहम्मद, ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कलाम सुनाए। महफिले कव्वाली में कव्वाल पार्टी ने सूफियाना कलाम पेश किए। अकीदतमंदों ने नजराना देकर दाद दी।
कव्वाल पार्टी ने कौमी एकता पर कलाम पेश करते हुए कहा चाहे पूजा करो या इबादत, दिल लगाने की सबकी अदा एक है। चाहे हिंदू हो या मुसलमान पालने वाला खुदा सबका एक है। ख्वाजा गरीब नवाज की शान में आंखों से पिला दे शान है पर जायरीनों ने खूब नजराना दिया।
इससे पूर्व जलसे में गौस पाक की जिदगी और उनकी तालिम पर रोशनी डाली। वक्ताओं ने कहा कि गौस पाक सिर्फ किसी एक कॉम या एक गिरोह की भलाई के लिए काम नहीं बल्कि पूरी इंसानियत की भलाई और उसे बेहतर जिदगी गुजारने की तालिम दी थी। उन्होंने बुजुर्गो के नक्शे कदम पर चलने की नसीहत दी थी। गरीबों अैर बेवाओं को मदद करने का रास्ता दिखाया था। जिसे आज अपनाने की सख्त जरूरत है। गौसे पाक के करामात और उनकी इंसानियत की तालिम पर रोशनी डालते हुए मजहबे इस्लाम के बारे में विस्तृत चर्चा की।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कमेटी के हाजी शौकत खां कायमखानी ने जलसा में जुटे लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए गौसे आजम के अमन और शांति के पैगाम को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम में सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने हिस्सा लिया।