Bhilwara /Shahpura News (आज़ाद नेब) – नव आगंतुक पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर के आगमन पर आज थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक रखी गई। बैठक में नगर की कई समस्याओं के बारे में उपखंड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में हुई कई बैठकों में इन समस्याओं पर विचार विमर्श किया जा चुका है बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पाता। वही सीएलजी सदस्यों ने नगर में आवारा जानवर सूअर एवं लाल मुंह के बंदरों के से आए दिन हो रही घटनाओं के बारे में अवगत करवाया।
सीएलजी बैठक में छाया बंदरों आवारा पशुओं का मुद्दा

पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर ने सीएलजी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया की सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और यह चीज दूसरों को भी बताएं साथी आपके गली मोहल्ले में आने वाले अनजान लोगों की जानकारी रखें। वहीं थाना अधिकारी हरिश सांखला ने आए दिन हो रहे साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए बताया कि आप कोई भी सोशल में नेटवर्क यूज करते हैं तो उससे सावधान रहें। कोई भी हैकर आपकी आईडी को हैंग कर उसमें गलत जानकारी डाल सकता है तो सचेत रहें।
इस बैठक में उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकंन सिंह शेखावत, थानाधिकारी हरिश सांखला, नगर पालिका चेयरमैन विवेक कुमार मीणा, बिजली विभाग के एईएन बृज राज मालव जलदाय विभाग के एईएन बृज गोपाल मीणा, देशवाली समाज के सदर रसीद नेब, अनिल उपाध्याय, नसीब दाद पठान, बाबू लाल खटीक, प्रमोद देवी शर्मा, मनीषा पंचोली, रामदेव खटीक, कैलाश टेपण, महेंद्र खटीक, संजय बंब, धर्मेन्द्र सुवालका, अतुल भारद्वाज, पंकज शर्मा, अनिल गुर्जर, रवि खींची सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770