Bhilwara / shahpura News (मूलचन्द पेसवानी ) – निशक्तजनों एवं विभिन्न बिमारियों से पीडित रोगियों को निःशुल्क जांच, उपचार एवं राहत पहुंचाने को लेकर रविवार को शाहपुरा कस्बे के अंतराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवासधाम परिसर में सद्भावना सेवा ट्रस्ट फाउंडेशन, स्माइल फाउंडेशन एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सालय शिविर का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ समारोह में उपखंड अधिकारी आईएएस स्वेता चैहान, शिविर प्रभारी कमला चैधरी, संयोजक अनिल लोढ़ा, दिनेश लोढा, भीलवाड़ा सभापति मंजू पोखरणा, नगरपालिका अध्यक्ष किरण तोषनीवाल ने शिविर स्थल पर झंडारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एसडीएम चैहान ने कहा कि आयोजकों द्वारा चिकित्सा शिविर प्रदेश भर में एक अनोखी मिसाल कायम करता आरहा है। चैहान ने कहा रोगी की सेवा करना प्रभु सेवा के समान है।
कैम्प सहायक डॉ राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर में कई जिलों से आये नेत्र के 562, स्त्री रोग के 197, अस्थि रोग 184, दंत रोग, नाक, कान व गला के 56 एवं कुल 2365 का आऊटडोर रहा। इन रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को उपचार दिया गया तथा औषधियां वितरित की गई। 208 नैत्र के रोगियों को तथा 99 शल्य चिकित्सा रोगियों को भर्ती किया गया।
निशक्तजनो को बांटे उपकरण- भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उदयपुर निदेशक अर्जुन सोनी ने बताया कि सदभावना सेवा ट्रस्ट की संरक्षक स्नेहलता धारीवाल व अध्यक्ष कमला चैधरी की अगुवाई में शिविर में पहले दिन 12 निशक्तजनों को कृत्रिम हाथ-पैर जयपुर फुट, एक कैलिपर्स, 16 बैशाखीयां 07 बधिरजनों को श्रवणयंत्र, पात्रता के आधार पर 12 ट्राई साईकिल, 3 व्हील चेयर भी दी गयी। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगों को आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए।
सम्मानित किया गया- शिविर में सहयोग करने वाले रामनिवासधाम के भंडारी संत जगबल्लभराम, लाड़देवी लोढा, स्नेहलता धारीवाल, भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान के निदेशक डॉ श्यामसुंदर शर्मा, डॉ पूनम गुप्ता आदि को ट्रस्ट व फाउंडेशन की ओर से साल ओढ़ाकर समानित किया गया। स्माइल फाउंडेशन की ओर से रामकोठी में सीसी ब्लॉक लगाने के लिए एक लाख रूपये का चेक भेंट किया गया।
इस मौक पर डां कालीचरण सोकरीवाल, स्नेहलता धारीवाल, निहाल सिंह चैधरी, राजकुमार काबरा, निर्मल कुमार पटवा, शिव प्रकाश सोमाणी, संजूलता बावेल, शांतीलाल काटेंड, विनय डंागी, इन्द्रा बावना, दीनदयाल मारू, महेन्द्र सिंह लोढ़ा, अमित अग्रवाल, मुकेश भाटी, मुरलीधर शर्मा, राजेश पारीक, नवीन जैन, दीपक पारीक, देवकृष्णराज पाराशर, शम्भुलाल चैधरी, नरेन्द्र चैधरी, देवेन्द्र बूलिया, नरेश बूलिया, प्रमिला सूर्या, निर्मला बूलिया, ओम तोषनीवाल, शंकर सिंह राठौड़, पंकज पाराशर, राजेन्द्र सिंह धाभाई, गौतम सिंह चैहान, आदित्य पंचोली, अनिल बघेरवाल, अनिल शर्मा, शाहपुरा श्याम सेवा समिति, श्रावक संघ, महिला मंडल आदि सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने शिविर में सेवाएं दी।