Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी ) – पर्यावरण एवं गौ संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित टास्क फोर्स सदस्यो द्वारा रविवार को 455 कपडे के थैलों का रियायती दर पर वितरण किया गया।
टास्क फोर्स एवं संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि संस्थान द्वारा कपडे के थैलो के नि:शुल्क वितरण आयोजन के अन्तर्गत रविवार प्रात: सभी सदस्यों द्वारा सूचना केंद्र स्थित सुबह की सब्जी मण्डी मे सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिये कपड़े के थैलों का रियायती दर पर वितरण किया गया ।
संस्थान द्वारा हाल ही शुरू किए गए कपड़े का थैला वितरण केंद्र से आज लगभग 455 कपड़े के थैलों का रियायती दर पर वितरण किया गया जिसमें सभी लोगों ने उत्साह के साथ प्लास्टिक की थैलियो के बजाय कपड़े के थैलो को बेहतर विकल्प के रूप मे अपनाते हुए पर्यावरण की सुरक्षा में सहयोग करने का संकल्प लिया और अपने दैनिक जीवन मे प्लास्टिक की थैलियो के बजाय कपड़े के थैलो का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने पर जोर दिया ।
विदित हो कि संस्थान द्वारा कपडे के थैला वितरण केंद्र द्वारा 5 रुपये की सहयोग राशी मे कपडे के 2 थैले वितरित किये जा रहे है जिसमे आज संस्थान के सदस्य रामचंद्र मूंदडा ,दिनेश सिंह ,अनिल ईनानी, विद्याधर पाराशर, बी एस एल सुंदरकांड समिति के विष्णु साँगावत सहित अन्य कई सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।