- सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा 5 रुपये मे कपडे के 2 थैले वितरण की सराहनीय पहल – सभापति पोखरना
Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी ) – पर्यावरण (environment) की सुरक्षा (Safety ) के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाय उपलब्ध अन्य विकल्पों का चयन करना चाहिए यह बात आज अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव चौधरी ने सूचना केंद्र स्थित सुबह की सब्जी मण्डी मे सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा कपड़े के थैले वितरण केंद्र के शुभारंभ अवसर पर कही।
जानकारी देते हुए संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया की सब्जी मंडियो से घरो तक पहुंचने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिये संस्थान द्वारा सुबह की सब्जी मण्डी मे कपडे का थैला वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया जहां से सभी नागरिक मात्र 5 रुपये की सहयोग राशी अदा कर कपडे के 2 थैले प्राप्त कर सकते है । कपडे के थैला वितरण केंद्र के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथी अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव चौधरी के साथ ही विशिष्ठ अतिथी के रूप मे नगर परिषद सभापति मंजु पोखरना, पर्यावरण नियन्त्रण मंडल आर ओ महावीर मेहता मौजूद रहे ।
नव नियुक्त सभापति पोखरना एवं सचिव राजीव चौधरी के साथ पहुंचे सभी अतिथियो का मण्डी एसोसिएशन की ओर से पुष्प गच्छ देकर स्वागत किया गया साथ ही मण्डी से सम्बंधित समस्याओ से अवगत कराया गया जिसके तत्काल एवं स्थायी समाधान हेतु सभापति पोखरना द्वारा उपस्थित कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश भी दिये गये । तत्पश्चात आगंतुक अतिथियो द्वारा कपडे के थैले वितरण केंद्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया ।
सभापति पोखरना ने अपने वक्तव्य मे संस्थान की नव पहल की सराहना करते हुए शहर के सभी नागरिको से इस केंद्र से जुड़कर पर्यावरण व शहर के सौंदर्यीकरण को बढावा देने मे सहयोग करने की अपील की गई ।
कपडे के थैले वितरण केंद्र की शुरुआत अवसर पर शहर के विभिन्न समाजसेवी संगठनो एवं उनके प्रतिनिधियो द्वारा संस्थान की इस नवीन पहल मे निरंतर सहयोग करने और पर्यावरण संरक्षण मे सहयोग करने का संकल्प भी लिया गया ।
संस्थान द्वारा आरंभ किये गये कपडे के थैले वितरण केंद्र के शुभारंभ आयोजन मे आज संस्थान के सभी सदस्यो जिनमे रामचंद्र मंदडा , विनीता तापड़िया , दिनेश सेन, अनिल इनाणी, मुकेश यादव ,गिरीश गाँधी, बहादुर सिंह,विपिन गर्ग,राम नारायण मूंदडा,अनिल सेन, विकास एवं अन्य कई सदस्यो के साथ ही विभिन्न समाजसेवी संस्था प्रतिनिधियो जिनमे गोपाल विजयवर्गीय , हेमंत गर्ग , उषा अग्रवाल, सन्तोष चंदेल , अर्चना सोनी , निशा सोमानी , किशोर लखवानी, जलधारा विकास संस्थान के महेश नवहाल के साथ ही अनेक गणमान्य व आम नागरिको द्वारा सहयोग किया गया ।