Bhilwara News – नगर विकास न्यास की आरसी व्यास योजना में स्थित एक भूखंड आवंटी की मौत के बाद उसकी पत्नी और न्यास के तत्कालीन अधिकारी तथा कर्मचारियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी नामांतरण निष्पादित कर दिया। इस मामले में मृतक की मां उत्तराधिकारी थी, लेकिन पत्नी ने नामांतरण अपने नाम निष्पादित करवा लिया। इसे लेकर सुभाषनगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
अगरपुरा निवासी नारायण जाट ने भीलवाड़ा हाल निम्बाहेड़ा निवासी अंगुरबाला सिसोदिया, कमलसिंह और नगर विकास न्यास के तत्कालीन अधिकारी तथा कर्मचारियों के खिलाफ यह रिपोर्ट दी। जाट ने रिपोर्ट में बताया कि नगर विकास न्यास की आरसी व्यास योजना में भूखंड संख्या 5 क्यू 11 ललितकुमार सिसोदिया के नाम 5 मई 1989 को आवंटित किया गया। आवंटी की 21 जनवरी 1999 में मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद ललित की पत्नी ,नाबालिग पुत्र और ललित की माता संपत देवी उनके प्रथम श्रेणी के विधिक उत्तराधिकारी थे। आरोप है कि इन आरोपियों ने मिलीभगत कर दस्तावेजों में कूटरचना कर मिथ्या कथन और फर्जी दस्तावेजात रिलीज डीड 3 जून 2016 को निष्पादित कराई। इसमें मृतक की माता संपत को उत्तराधिकारी नहीं बताकर उनके संबंध में कोई इंद्राज रिलीज डीड में नहीं किया। इस आशय का शपथ-नगर विकास न्यास में निष्पादित प्रस्तुत कर दिया। मामले का खुलासा होने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
भीलवाड़ा न्यास अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, मिलीभगत कर जायदाद का किया नामांतरण

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770