Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी ) – सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक भीलवाड़ा के श्यामसुंदर जोशी की पुस्तक ‘‘विजिट राजस्थान’’ ए पिक्टोरियल ट्रेवल बुक (Visit Rajasthan “A Pictorial Travel Book) का विमोचन अरविंद सिंह मेवाड़ (Arvind Singh Mewar) ने उदयपुर के शंभूनिवास पेलेस (Shambhunivas pales) में किया।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड ने कहा कि ऐसे प्रकाशनों के माध्यम से ही राजस्थान भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है और राजस्थान में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सकता है।
पुस्तक के लेखक एंव प्रकाशक श्यामसुंदर जोशी ने बताया कि अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित इस ट्रेवल बुक में राजस्थान के गौरवशाली ऐतिहासिक, पुरातात्विक, प्राकृतिक, धार्मिक एवं पर्यटन महत्व के दर्शनीय स्थलों तथा कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और जन-जीवन की चित्रमय झांकी प्रस्तुत की गई है। कार्यक्रम में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उप सचिव मयंक गुप्ता, महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट के प्रबंधक गिरिराज सिंह विजिट राजस्थान पुस्तक प्रकाशन में सहयोगी कपिल एंव प्रियानी जोशी भी उपस्थित थे।