Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी ) – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा एवं नेहरू युवा संस्थान एकलिंगपुरा के सँयुक्त तत्वाधान में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर के बारे में शँकर लाल गाडरी ने बताया कि शिविर में दूसरे दिन सत्र की शुरुआत पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय रायपुर के छगनलाल परसोया तथा कॉलेज प्रोफेसर बी एल आर्य ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ में युवा पीढ़ी मोबाइल की लत से काफी बिगड़ती जा रही हैं जिससे परिवार में दरारे आ रही हैं तथा युवा पीढ़ी मोबाइल में दिन भर व्हाट्सएप फेसबुक में इतना बिजी हो गए कि जिससे इनकी जिंदगी भी कम पड़ गई ।
इसी दौरान वार्ता के लिए आरसीएचओ सीपी गोस्वामी द्वारा युवाओं को टीकाकरण की जानकारी दी तथा गांव में मां और बच्चे को लगने वाले टीके के बारे में जानकारी दें तथा इंद्रधनुष प्लस पोलियो अभियान रूबेला खसरा आदि की जानकारी युवा ग्रामीण परिवेश में देवें तथा इनसे होने वाले रोगों से जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके ।
साथ ही महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमन त्रिवेदी ने बताया चाइल्ड लाइन नंबर पर शिकायत करके 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के द्वारा अपराध रोकने के लिए तथा बाल विवाह तथा भूर्णहत्या के बारे में युवा ओ को जानकारी दी थी ।
महेश कुमार पारीक मोटर विकरण इस्पेक्टर द्वारा आए युवाओं को मोती चुने तू तो सोच बदलने की नसीहत दी तथा युवाओं को हेलमेट उपयोग में लाना वह वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज रखने की तथा मोबाइल पर बात नही करने की सलाह दी तथा सड़क पर चलते समय सुरक्षा की शपथ दिलाई गई । इस दौरान संगीता बंसल हार्डफुलनेस मेडिटेशन के द्वारा समस्याओं से निपटा कैसे जाए व सकारात्मक बनने की सलाह दी गई थी ।
रत्न सामरिया द्वारा युवाओ को साहित्य उपन्यास लिखने व मासिक पत्रिका पढ़ने की सलाह दी गई थी । इस दौरान केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र कुमार शर्मा, केंद्र के लेखाकार जगदीश शर्मा, ब्लॉक के स्वयं सेवक मुकेश जाट, अभय शर्मा, माया जाट, रिंकु कंवर, आकांक्षा महेता, दिनेश धाकड़, अनिता शर्मा, युवराज सिंह सहित युवा मंडल व महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे ।