Tonk News – टोंक नगर परिषद के सभापति चुनाव के लिए मतगणना करने भाजपा की 25 पार्षदों के साथ लक्ष्मी जैन 23 भाजपा के पार्षद सहित 2 निर्दलीय पार्षदों के साथ पहुची। कांग्रेस के साथ 4 पार्षद सऊद सईदी के साथ पहुचे है।
अब देखना होगा कि कौन किस के समर्थन में वोट करता है। हालांकि अभी कांग्रेस के कई पार्षद मतदान स्थल नही पहुचे है।