- मतदान प्रक्रिया और मतगणना देखने का हकदार केवल सदस्यों को
Tonk News / Dainik reporter : नगर परिषद सभापति के चुनाव के लिए सदस्यों की बैठक नगर परिषद सभा भवन अग्रिशमन केन्द्र टोंक में 26 नवम्बर को आयोजित होगी। जिसके लिए सदस्यों को नोटिस जारी कर दिए है।
नगर परिषद चुनाव के रिर्टनिंग अधिकारी नवनीत कुमार ने नगर परिषद सभापति चुनाव के लिए सदस्यों को बैठक के लिए सूचित करते हुए बताया कि नगर परिषद टोंक के सभापति के लिए निर्वाचन कराया जाना है ।
इस चुनाव के लिए निर्वाचित सदस्यों बैठक 26 नवम्बर को सभा भवन अग्रिशमन केन्द्र में होगी, मतदान प्रात: 10 से मध्यांह पश्चात 2 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी। प्रत्येक निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी चाहे वह निर्वाचित सदस्य हो या नही, बैठक में उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया और मतगणना देखने का हकदार होगा। तथापित केवल निर्वाचित सदस्य ही निर्वाचन में मतदान कर सकेंगे।