Jaipur News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ) : हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) में स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस (Congress) को मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin pilot) के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। जिन्होंने मीडिया से बातचीत में अधिकांश निकायों में कहीं स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस का तो कहीं निर्दलीयों के सहयोग से कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा किया हैं।
डिप्टी सीएम एवं कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा हैं कि निकाय चुनाव (Municipal election )में आये परिणाम ने भाजपा (BJP) का शहरो में कब्जा होने के भ्रम को तोड दिया हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में 46 निकाय चुनावों में अधिकांश में कांग्रेस का कब्जा हैं अब अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी।
कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शहरी मतदाताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार की एक साल के कामकाज एवं कांग्रेस की नीतियों के पक्ष में मतदान किया हैं वहीं जनता ने केन्द्र की भाजपानीत गठबंधन सरकार की आर्थिक मन्दी सहित जनवरिोधी नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया हैं जिसका ही परिणाम हैं कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सभी सीटों से भाजपा को जिताया था लेकिन निकाय चुनाव में पूरी तरह से भाजपा को नकारा हैं।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की सुरक्षा हटाये जाने को बदले की राजनीति बताते हुए केन्द्र सरकार की आलोचना की। पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने कभी दलगत राजनीति नही की जिसका उदाहरण पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी की सुरक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने दुर्भावनापूर्वक कोई काम नही किया। कांग्रेस पीसीसी चीफ पायलट ने कहा कि कभी भाजपा रथ से तो कभी घोडे पर सवार होकर धार्मिक भावना भडक़ा करके राजनीति की लेकिन अब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पूर्ण विराम लगा दिया हैं।
पायलट ने साफ शब्दों में कहा कि राममन्दिर मामले में सुप्रीमकोर्ट का जो फैसला आया हैं वह निर्णय स्वीकार्य हैं । अब यह कोई राजनैतिक मुददा नही हैं जो पूरी तरह से समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि 22 नवम्बर को सभी जिला मुख्यालयो पर कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा।