Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ) : नगर परिषद आम चुनाव 2019 (Municipal election 2019) की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार 19 नवम्बर को होने वाली मतगणना (Counting of votes)की लगभग सभी आवश्यक तैयारियां मुक्कमल कर ली गई है। मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ कर दी जाएगी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी के.के.शर्मा ने बताया कि नगर परिषद आम चुनावों को लेकर वार्ड वाईज मतगणना तीन कमरों में होगी। प्रत्येक कमरे में 20 -20-18 वार्डो की मतगणना होगी।
उन्होने बताया कि प्रत्येक कमरे में पांच टेबिले लगाई गई हैं। मतगणना कमरा न. 13 को सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रथम होगें तथा कमरा न. 13 में वार्ड संख्या एक से वार्ड संख्यां 20तक की मतगणना होगी ।
इसी प्रकार मतगणना कमरा न. 17 में रिटर्निंग अधिकारी द्वितीय होगे। उक्त कमरे में वार्ड संख्या 21 से 40 तक वार्डो की मतगणना होगी तथा कमरा न.37 में रिटर्निगं अधिकारी संख्या तीन होगी । जिसके अंदर वार्ड संख्या 41 से 58 तक की मतगणना की जाएगी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना से जुडे से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रातः 7 बजे तक मतगणना स्थल पर आवश्यक रूप से पहुंचने की सुनिश्चितता तय करेगें ।