Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) : जिले शाहपुरा के 23 वीं राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता सीकर जिले में आयोजित हुई। जिसमें बालक वर्ग में
भीलवाड़ा ने दूसरा तथा बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन टीमों में शाहपुरा के सांगरिया कस्बे के छात्र वर्ग में करण सिंह राणावत,ऋषि वैष्णव,हंसराज कुमावत,
मुकेश प्रजापत,प्रधुम्न सिंह,गोविन्द मेवाड़ा,दिलीप रेगर ने व् छात्रा वर्ग में शीतल पाराशर,प्रियंका साहू ,सोनिया बैरवा, निकिता सांखला,साहिबा मंसूरी,पार्वती दरोगा,
रेखा बेरवा ने भाग लिया। मंगलवार को विजेता बनने के बाद सांगरिया गांव पहुचने पर ग्रामीणों ने शारीरिक शिक्षक विपिन स्वरुप गौड़ का दस्तारबंदी व् माला पहनाकर व्
छात्र छात्राओं का माला पहनाकर जुलुस द्वारा स्वागत किया गया।