Tonk News / Dainik Reporter (रोशन शर्मा ): श्रम,सहकारिता मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली (Teekaram Julie ) ने कहा हैं कि टोंक नगर परिषद चुनाव (Tonk Nagar Parishad ) में कांग्रसे (Congress) का ही बोर्ड बनेगा । पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट देगी जिससे पूर्व कमेटी उसका काम देंखेंगी उसने कांग्रेस में कितान काम किया हैं। जूली बुधवार को जिला कांग्रसे कमेटी कार्यालय टोंक में टोंक नगर परिषद टोंक के चुनाव संबंधी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टोंक सीट कांग्रसे के लिए प्रतिष्ठा (Prestige) की सीट हैं।
इससे पूर्व श्रम, सहकारिता मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी (Congress State Vice President Rajendra Chaudhary), जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक ली जिसमें राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री दिग्विजय सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा । तत्पश्चात टीकाराम जूली ने कांग्रेस कार्यकत्ताओं का आह्वान किया कि स्थानीय निकाय चुनाव में आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनावें। उन्होनें कहा कि आमजनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ावें। राज्य सरकार के जनहित की योजनाओं की जानकारी आम आदमी को बताये और इसका अधिक से अधिक लाभ दिलावें।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि टिकिट मांगना सबका हक है, लेकिन पार्टी जिसको भी टिकिट दे उसको जिताना भी कार्यकत्ताओं की जिम्मेदारी हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि कांग्रेस की मूल भावना सर्वधर्म सम्भाव है। कांग्रेस कार्यकत्र्ता जनता के बीच में है और जनता के साथ हैं। गाता ने कहा कि कांग्रेस के प्रति निष्ठावान व्यक्ति को ही पार्टी का उम्मीदवार बनाया जायेगा। उन्होनें कार्यकत्ताओं से अपील की है कि आपसी मतभेद, मनभेद भुलाकर एकजुट होकर स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करें।
जिला प्रवक्ता जर्रार खांन ने बताया कि बैठक को पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेष चौरासिया, ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह मुकुल, ब्लॉक संगठन महामंत्री एहसान बाबा, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दूल खालिक आदि ने सम्बोधित किया।
बैठक में जिला महामंत्री सलीमुद्वीन खान, हंसराज चौधरी, शैलेन्द्र शर्मा, सुनिल बंसल, रामलाल सेलिवान, कमर गालिब, शब्बीर अहमद, रामदेव गुर्जर, विकास विजयवर्गीय, इम्तियाज खांन, युसुफ खांन यूनिवर्सल, अल्का बैरवा, निवाई प्रधान चन्द्रकला गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष अजीज कुरैषी, हनुमान यादव, पंकज यादव, कमलेश चांवला, पार्षद अषोक महावर, शकील मियां, वसीम अकरम, नाजमा बैगम, विकास लोदी, पार्षद बदरून्निसा, किरोडी लाल मीणा, नईम आपोलो,
मुराद नागौरी, पार्षद मुजीब, पार्षद मोहम्मद कमर, रेखाराम चौधरी, इन्द्रा मेहता, आबिद गुज, निसार अहमद, दौलत शर्मा, मासूम अली, नवरतन विजय, रामौतार सैनी, अली शेर खांन, रषीद इंटक, सुनील कुमार मीणा, ताहिर अहमद, बजरंग लाल वर्मा, हनुमान यादव, पंकज यादव, राजकुमार वर्मा, मुख्तार अहमद, आई टी सैल रोनित जैन, अरषद चिष्ती, मोहम्मद सलमान,
विनोद विजयवर्गीय, रामलाल सण्डीला, रामेष्वर, सत्यनारायण, षिवराम, बजरंग लाल, कारी इज्जत अली, साबिर हुसैन, विनोद राय, राजेन्द्र गुप्ता, बजरंग लाल, शेलेश गुर्जर, नूर मोहम्मद, शाकिर खान के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद थे।