Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
FR in the case of Congress, MLA, bat of leaders, leaders in Congress Raj - कांग्रेसराज में नेताओं की बल्ले बल्ले, मंत्री,विधायक के मुकदमे में लगी एफआर Dainik Reporters Ultimate News Hub for National, Rajasthan, Politics, and Bollywood Updates. Stay Informed with Real-Time Reporting and Unbiased Analysis.

कांग्रेसराज में नेताओं की बल्ले बल्ले, मंत्री,विधायक के मुकदमे में लगी एफआर

liyaquat Ali
4 Min Read

Jaipur News : पिछले दस माह में सत्रह विधायकों (MLAs) और दो सांसदों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग थानों में 15 एफआईआर(FIR) दर्ज की,उनमें से उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी (Minister Bhanwar Singh Bhati) और विधायक राजकुमार शर्मा(MLA Rajkumar sharma) के खिलाफ दर्ज प्रकरणों में पुलिस ने मामला झूठा बताते हुए एफआर(FR) लगा दी हैं।

भाजपा सांसद हनुमान बेनीवाल (BJP MP Hanuman Beniwal),राज्यवर्धन सिंह राठौड़(Rajyavardhan Singh Rathore),किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal meena) के खिलाफ पुलिस की जांच जारी है। मंत्री सिंह और विधायक शर्मा के खिलाफ चुनाव के दौरान गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें विधायक शर्मा के खिलाफ तो दुष्कर्म के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी। शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाली महिला ने दो साल बाद एफआईआर दर्ज करवाई थी।

वहीं भाटी के खिलाफ फायरिंग और धमकाने का आरोप था। भाटी के खिलाफ अभी ऐसे ही एक अन्य प्रकरण में सीआईडी सीबी जांच कर रही है। इससे पहले भी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने राजनेताओं के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश होने के बाद भी 596 प्रकरण वापस लिए थे।

इसे लेकर कांग्रेस ने कई बार भाजपा को कटघरे में खड़ा किया था। चुनाव के दौरान भाटी जैसे ही धाराओं में दर्ज झुन्झुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार के खिलाफ पुलिस ने तीन अप्रैल,2019 को कोर्ट में चालान पेश कर दिया। सांसद पर एक व्यक्ति का सरिए से सिर फोडऩे और फायरिंग करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी।

खेल राज्यमंत्री अशोक चांदन (Minister of State for Sports Ashok Chandan) के खिलाफ बूंदी जिले के नैनवां थाने में अधीशासी अभियंता की तरफ से मारपीट करने और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले की जांच सीआइडी सीबी कोटा कर रही है। प्रकरण फरवरी 2019 से संबंधित है।

सरकार बदलने के छह माह के अंदर ही पुलिस और प्रशासन की तरफ से दर्ज मामलों को लेकर भाजपा के तीन सांसदों के खिलाफ सीआईडी सीबी में जांच चल रही है। इनमें राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा,सासंद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्टर की तरफ से अपने चैम्बर में अनाधिकृत तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और नारेबाजी करने का मामला दर्ज करवाया गया है।

सांसद बेनीवाल के खिलाफ पुलिस की तरफ से अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में पुलिस जांच चल रही है। इनमें रेल रोकने और राजकार्य में बाधा के मुकदमे शामिल है।

इनके खिलाफ भी जांच जारी

-भाजपा विधायक कालीचरण सराफ (BJP MLA Kalicharan Saraf ) के खिलाफ बजाज नगर थाने में पुलिस की तरफ से दर्ज मामला।

-जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा (BJP MLA from Jahazpur Gopichand Meena) के खिलाफ बांदीकुई जीआरपी थाने की तरफ से दर्ज मामला।

-राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा (Congress MLA Johari Lal Meena from Rajgarh-Laxmangarh) पर दुष्कर्म का मामला।

-अलवर शहर से भाजपा विधायक संजय शर्मा (BJP MLA Sanjay Sharma from Alwar city) के खिलाफ पुलिस से बदतमीजी करने के मामले में।

-श्रीगंगानगर  से निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़  (Independent MLA Rajkumar Gaur from Sriganganagar) के खिलाफ सोने की चेन लूटने और मारपीट का मामला।

-भाजपा विधायक अशोक लाहोटी (BJP MLA Ashok Lahoti) और नरपत सिंह राजवी (Narpat Singh Rajvi) के खिलाफ जिला कलेक्टर की तरफ से बनीपार्क थाने में दर्ज

मामला।
-सोजत सिटी से भाजपा विधायक शोभना चौहान (BJP MLA Shobhana Chauhan from Sojat City) के खिलाफ चुनाव में प्रलोभन देने के मामला ।

-सवाई माधोपुर कोतवाली थाने में बसेड़ी से कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा  पर मारपीट और धमकाने का मामला।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770