जोधपुर विश्वविद्यालय में भिडे छात्र गुट, हंगामा, आगजनी और तोडफोड

Reporters Dainik Reporters
फाइल फ़ोटो

 

जोधपुर

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की न तो तारीख का ऐलान हुआ और न ही अधिसूचना जारी हुई,लेकिन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में बरसों से चली आ रही जातिगत राजनीति की वजह से संघर्ष शुरू हो गया है। खासकर दो प्रभावशाली जातियों के नेताओं के गुट अब आमने-सामने हो लगे है। शुक्रवार को छात्र गुट भिड़ गए। दोनों गुटों की ओर से पथराव करने के साथ ही वाहनों में तोडफ़ोड़ की। इससे यहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।  मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त प्रीति चंद्रा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां आरएसी को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया।

न्यू कैंपस में सुबह कुछ छात्र नेता के समर्थक अपने वाहनों के साथ नया परिसर भाषा प्रकोष्ठ की तरफ पहुंचे,जहां पहले से मौजूद छात्र नेता और उनके समर्थक उनके वाहनों का पीछा कर पत्थर लाठी-डंडों से वार किया। मामला यहीं तक नहीं शांत हुआ तो गाडिय़ों के साथ छात्र नेताओं ने प्रतिद्वंदी छात्र नेता के समर्थकों के वाहनों को पीछे से टक्कर मार क्षतिग्रस्त किया।  इससे दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से पथराव करने के साथ ही वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। तोडफ़ोड़ की घटना ऐसी थी कि मौके पर मौजूद शिक्षक और सहम गए।

बता दे कि जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव में आपसी सौहाद्र्र और भाईचारा बनाए रखने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए पुलिस व छात्र नेताओं की गुरुवार को शास्त्रीनगर थाने में बैठक हुई थी। दोनों पक्षों के छात्र नेताओं को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के तहत और आपसी भाईचारे से चुनावी गतिविधियों में भाग लेने की प्रतिज्ञा दिलाई गई थी। ऐसा न करने पर आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment