टोंक कांग्रेस विधि विभाग ने न्यायालय में मानहानि का परिवाद पेश किया
टोंक
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर भाजपा सांसद सदस्य डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा अपमान जनक टिप्पणी करने पर सोमवार को टोंक कांग्रेस विधि मानवाधिकार आर.टी .आई विभाग के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनुराग गौतम ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में मानहानि का परिवाद पेश किया।
जिला मीडिया प्रभारी कांग्रेस विधि विभाग विकास विजयवर्गीय ने बताया कि एक पढ़़े लिखे सांसद सदस्य जो पी.एच.डी की डिग्री लेकर चल रहे है। उन्होंने भारत सहित विश्व भर में अपने सरल एवं निष्पक्ष व्यहवार के लिए जाने-माने राष्ट्रीय नेता अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एव सांसद युवाओं एवं आमजन में अपना वर्चस्व रखने वाले राहुल गांधी पर जिस प्रकार से आपत्ती जनक अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल मीडिया द्वारा देश-विदेश के सामने टिप्पणी कर प्रसारित करी ये उनकी कौनसी मानसिकता को दर्शाता है।
इस आपत्ती जनक अपमानजनक टिप्पणी करने पर कार्यवाही के लिए सोमवार को कांग्रेस विधि मानवाधिकार आर. टी .आई विभाग के जिलाध्यक्ष एड. अनुराग गौतम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को अपनी और से मानहानि का परिवाद पेश किया।