वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार
चूरू।
प्रदेश में आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, बदमाशों के होंसले इतने बूलंद हो गए है कि दिन दहाड़े संगीन वारदातों को अजंाम देने से नही चूक रहे है, इसका जीता जागता उदाहरण चूरू जिले में देखने को मिला है, जंहा कुछ अज्ञात बदमाश पुलिस थाना के सामने ही बजरंग दल के एक नेता की गाली मारकर हत्या कर देते है। और वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से मौके से फरार हो जाते है।
ये पूरा मामला है चूरू जिले के सादुलपुर कस्बे का है। गुरुवार की शाम जब सुरेंद्र अपने ऑफिस से निकल रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने सुरेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने एक बाद एक करीब 10 राउंड गोलियां चलाई। जिनमें से सुरेंद्र को तीन गोली लगी । और वो लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले। तीनों बदमाश चेहरे पर नकाब पहने थे। मृतक सुरेन्द्र बजरंग दल का प्रचंड संयोजक थे। तथा ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता थे।
सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया । जंहा चिकित्सकों ने सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 3 संदिग्ध दिखाई दिए हैं। पुलिस हत्या की वजह आपसी रंजिश बता रही है। हैरत की बात है कि वारदात स्थल से केवल 300 मीटर की दूरी पर ही पुलिस थाना है। बावजूद इसके खुलेआम बदमाशों का वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाना पुलिस पर सवालियां निशान खड़ा करता है।