सांसद राजकुमार सैनी व रालोसपा प्रदेशाध्यक्ष सदीप सैनी का कोटा जाते वक्त टोंक में आज होगा स्वागत 

liyaquat Ali
1 Min Read

 

टोंक।(रवि सैनी)हरियाणा कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी रविवार को जयपुर से कोटा जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर टोंक में होटल शीतल के पास लोगों मुलाकात करेगें।

https://www.youtube.com/watch?v=OTZDGwLz3LI

समाजसेवी रमेश चंद सैनी रहमानदिया ने जानकारी देते हुये बताया कि हरियाणा कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी रविवार को सुबह 8 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे गए जहां से सडक़ मार्ग होते हुये लोक सभा मुख्य सचेतक के मुख्य सलाहकार व रालोसपा प्रदेशाध्यक्ष संदीप सैनी के साथ कोटा में रविवार को आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जायेगें।

इस दौरान सांसद राजकुमार सैनी व संदीप सैनी का टोंक मुख्यालय पर होटल शीतल के पास रविवार को 10 बजे जिला माली समाज जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया व ऑल इण्डिया माली (सैनी) सेवा समाज रजि. के जिलाध्यक्ष पाँचू लाल सैनी के नेतृत्व में माली समाज द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया जायेगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *