मालपुरा /डिग्गी (मनोज टाक ) । डिग्गी राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री कल्याण जी महाराज के डिग्गी मे स्थित गढ प्रांगण में पर्यटन विभाग व कला संस्कृति विभाग के सहयोग से जलझूलनी एकादशी मेले का आयोजन समिती व रामदास ट्रस्ट मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में उपखंड के डिग्गी कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर सांस्कृतिक आर्योजन गढ़ परिसर में किया गया ।
https://youtu.be/sx9VWMPaTcA
ठाकुर रामप्रताप सिंह का मैला समिति सदस्यों द्वारा साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।रामदास मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ठाकुर रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में जलझूलनी एकादशी मेले में दोपहर के समय गढ प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम ढोलक झांझिया व अलगोजा प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया जिसमें घोड़ी नृत्य सहित हैरत अंगेज प्रोग्रामो कि प्रस्तुतियाँ दी गई। जिसमें प्रथम आने वाले को ठाकुर रामप्रताप सिंह एंव मेला समिति डिग्गी द्वारा ईनाम देकर सम्मानित किया गया।
Leave a Reply