शिव तांडव एवं अघोरी नृत्य पर थिरके श्रद्वालु
भरतपुर(राजेन्द्र जती )। यहां शुभम मैरिज होम में श्री गजानन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में भव्य भजन एवं सांस्कृतिक संध्या नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सरोज लोहिया, व्यवसायी सुधीर गुप्ता,रेडीमेड संघ के विपुल खंडेलवाल,स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष ज्ञान सिंह करौला थे वहीं अध्यक्षता सुमनेश खूटेटिया ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना मथुरा से आए कलाकारों ने की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी अशोक ताम्बी ने बताया कि दिल्ली से आए कलाकारों ने जब साईं बाबा की छवि के साथ प्रस्तुति दी तो पूरा वातावरण साईंमय हो गया वहीं भरतपुर के जे पी एंड ग्रुप ने राधा कृष्ण का रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। डीग एवं वृंदावन से आए कलाकारों ने शिव तांडव एवं अघोरी नृत्य की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालु जमकर थिरके।
इसके बाद मयूर नृत्य, विशालकाय भूत , आकाश में संजीवनी बूटी लेकर उड़ते हनुमान जी, कैलाश पर्वत पर विराजे भगवान भोलेनाथ, रिद्धि.सिद्धि के साथ परिवार सहित विराजे गणेश जी,वृंदावन के निधिवन में गोपियों संग रास रचाते श्री राधा रानी आदि झलकियां आकर्षक का केन््रद रही। राधा कृष्ण के साथ भक्तों ने जमकर फूलों की होली खेली जिसमें महिला और बच्चों ने जमकर आनंद उठाया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सुचित खंडेलवाल, आशुतोष, अनिल परिधान, प्रकाश चंद गुप्ता एडवोकेट, अजय लोहिया, अमित गोयल, रिंकू जैन, ललित जसोरिया, धीरेंद्र जैन, राजू, अमित खूटेटिया, राजकुमार, महिला मंडल की बबीता, श्वेता, सीमा लोहिया, शालिनी ताम्बी, मिक्की खंडेलवाल, मीना गुप्ता, सपना, सलोनी एवं खुशी खंडेलवाल आदि महिलाओं सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
Leave a Reply