जयपुर। पर्यटन स्थल माउंट आबू में लगातार बढ़ रहे भालुओं के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल हैं। यहां देर रात एक युवक पर चार भालुओं ने हमला कर दिया और एक आंख निकालकर खा गए। युवक के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बचाया।
पूनाराम माली ने बताया कि उसका छोटा भाई फोजाराम पुत्र जोगाराम खेत की रखवाली के लिए छाया बेरा की तरफ जा रहा था।बीच रास्ते में भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और भालुओं को भगाया।
हमले में उसकी आंख निकालकर और जगह.जगह से बुरी तरीके से जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी भालू जंगल से बाहर आते हैं तो उसके साथ बच्चे भी होते हैं। इस दौरान कुछ लोग उनके बच्चों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते है और भालू उन पर हमला बोल देते हैं।
Leave a Reply