अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे से निकल रहे टोंक-सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 के अलीगढ़-उनियारा मार्ग के तहसील कार्यालय के आगे अलीगढ़ बाईपास एनएच 116 पर सर्विस रोड़ बनवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के नाम तहसील कार्यालय में मंगलवार को तहसीलदार के रीडर सुरेश महावर को ज्ञापन सौंपा।
काश्तकारों ने अलीगढ़ बाईपास एनएच 116 पर सर्विस रोड़ बनवाने के लिये स्थानीय जिला परिषद सदस्य ताराचंद सोयल से भी मांग की।
खेतों के काश्तकार पूर्व उपसरपंच अलीगढ़ शाहिद खान , महेंद्र सोयल , गिर्राज धोबी , अलीगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कीर समाज लक्ष्मण मेहरा , मोहन चौधरी , मदन चौधरी , मुरारी कुशवाह , सुखदेव कोली सहित एक दर्जन से अधिक काश्तकारों ने गत दिनों उनियारा में एसड़ीएम कार्यालय में जिला कलेक्टर टोंक को भी ज्ञापन सौपकर अलीगढ़ बाईपास पर सर्विस रोड़ बनवाने की मांग की गई थी।
उन्होंने ने ज्ञापन में बताया कि एनएच 116 पर अलीगढ़ में बाईपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें हाईवे की ऊँचाई लगभग दस से बीस फीट ऊंची कर दी गई है। हाईवे के दोनों और पौधे लगाये जा रहे हैं। जिससे काश्तकारों के खेतों में जाने का रास्ता नहीं होने व हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण कास्तकारों को कुऐं खेतो पर कृषि के संसाधन लाने व ले जाने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों से काश्तकारों के बच्चे स्कूल जाने पर हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण गिरने का ड़र लगा रहता है। इस एनएच 116 हाईवे के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने जा रहा है।
हाईवे की अधिक ऊंचाई होने के कारण रोड़ पर होने वाली दुर्घटनाओं व बीमार मरीजों को करीब एक किलोमीटर कस्बा अलीगढ़ की भीड़ में होकर अस्पताल जाना पड़ेगा।
जो लोगों की जिंदगी के लिए घातक हो सकता है। हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान निर्माण कार्य कम्पनी के इंजीनियरों ने सर्विस रोड़ बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन निर्माण कार्य कम्पनी की ओर से हाईवे सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने व हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ पौधे लगाने के दौरान काश्तकारों द्बारा हाईवे निर्माण कार्य के कम्पनी के इंजीनियरों से जानकारी करने पर बताया कि यहाँ पर कोई सर्विस रोड़ नही है। काश्तकारों ने बताया कि पहले पुराने रास्ते से लोग अपने साधन निकाल लिया करते थे। लेकिन हाईवे निर्माण कार्य से पुराने कच्चे रास्ते बंद हो गये। जिससे काश्तकारों को कृषि संयत्र से काश्तकारी करने में बड़ी दिक्कतें हो रही है।
उन्होंने ज्ञापन में टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया , क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर , परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इकाई बूंदी व एचजीआई कम्पनी से एनएच 116 अलीगढ़ हाईवे पर सर्विस रोड़ बनाने की मांग की गई है।
Leave a Reply