जयपुर । गलतागेट पुलिस थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने फ़ासी का फं दा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को नीचे उतार करके अपने कब्जे में लिया। वहीं मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय अजीत कुमार जैन निवासी बजो की नसियां गलतागेट ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फ ांसी का फं दा डाल करके आत्महत्या कर ली।
जब मृतक अजीत कुमार काफ ी देर तक अपने कमरे से बाहर नही निकला तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखे तो अजीत कुमार फ ांसी के फ न्दे से झुलता हुआ मिला। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दी ।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाईट नोट बरामद नहीं हुआ है जिससे कारणों का पता चल सके। पुलिस इस मामले मे परिजनों से पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply