टोंक। जिले की सीमा से सटे बासणी गांव के पास रविवार को रोडवेज एवं ट्रेलर की आमने-सामने की भिडन्त में दो की मौत हो गई जब कि सात को गम्भीर हालत में कोटा एवं जयपुर रैफर किया गया हैं। वहीं तेईस यात्रियों को इलाज के लिए देवली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कोटा की तरफ से देवली रेाडवेज बस आ रही थी जिस दौरान सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर की भिडन्त हो गई जिसमें ट्रक खलासी और एक चरवाहा की दर्दनाक मौत हो गई जब कि पच्चीस यात्री धायल ाहे गए। जिनको इलाज के लिए देवली अस्पताल लाया गया जहां से सात यात्रियों को गम्भीर हालत में कोटा एवं जयपुर भेजा गया हैं। बाकी को देवली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।
बासणी गांव में हुए सडक़ हादसे की इतला मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई जिन्होंने पुलिस की मदद से घायलों को एम्बुलेस से देवली पहुॅचंाया गया। टक्क र इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड गए।
Leave a Reply