चौरु सागर की तीन लागत की फैसवाल धराशाही,एसडीएम भी घिरे जांच के विवादो में

टोंक। जिले के चौरु सागर की पाल स्थित कंकाली माता के मंदिर के पास तीन लाख रुपए की लागत से बनाया गया फैसवाल निर्माण घटिया सामग्री के उपयोग के कारण तीन माह में ही धराशाही हो गया । जिससे न केवल आसपास के लोगो बल्कि कंकाली माता मन्दिर में आने वाले श्रद्वालुओं में अनहोनी का भय व्याप्त हैं।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चौरू ने करीबन तीन लाख रूपये की राशि खर्च करके चौरु सागर की पाल स्थित कंकाली माता के मंदिर के पास फैसवाल का निर्माण कराया था। लेकिन अभी तो पानी की आवक ही नही हुई थी उससे पूर्व ही तीन महिने में ही घटिया सामग्री के उपयोग किये जाने की पोल खुल गई। फैसवाल के छह जाने से एक बार फिर ग्राम पंचायत द्वारा कराये गए कार्यो सहित फैसवाल की गुणवत्ता पर सवाल खडा हो गया। इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ग्राम पंचायत में गुणवत्ता के काम कितने हो रहे हैं ।

इस आशय की शिकायत वार्ड पंच एवं ग्रामीणो ने विकास अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी उनियारा से भी की थी लेकिन अभी तक जांच भी नही हो पाई जो एसडीएम की र्कायशैली भी चर्चाओं में हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *