मालपुरा । मालपुरा में कर्फयू तो हटा लिया गया लेकिन आरएसी सहित एसएफटी के जवानो की गश्त जारी हैं। आखिर गश्त में जवान किस तरह सर्तक व मस्तैद हैं इसका उदाहरण बीती रात को उस वक्त देखने के मिला जहां एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों के ताले व शटर तोड़ करके लाखों की नगदी व खाद्य सामग्री चोरी कर ले गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मालपुरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने कड़ी पुलिस गश्त के दावों की न केवल पोल खोली बल्कि कडी सुरक्षा व्यवस्था एवं सतकर्ता को ठेंगा दिखाते हुए जयपुर रोड सिथत निरंकारी बैग की दुकान, जयपुर रोड़ आदर्श नगर में कृष्णा बेकरी, बसस्टैंड पर एक परचून की दुकान के ताले तोडक़र शटर को लोहे की रॉड से तोड़ करके दुकानों में रखी नगदी व खाद सामग्री पर हाथ साफ कर आसानी से अपने मंसूबों को कामयाब करके निकल गए।
जबकि पुलिस प्रशासन मालपुरा में उपजे साम्प्रदायिक तनाव के बाद सुरक्षा की दृष्टि से 100 से अधिक पुलिस जवान व 20 गस्ती वाहन तैनात होने सहित अधिकारियों की निरन्तर गश्त के दावे कर रहे है। वहीं तीन चोरी की वारदातें होना दावों की पोल खोल कर रख दी है। जिसका पुलिस के पास सन्तोषप्रद जवाब नहीं है।